पानी भरने से तीन मजदूर लापता, रेस्क्यू जारी
पिपरवार : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर-बारियातु सीमावर्ती खावा जंगल में वर्षों से संचालित एक अवैध अंडरग्राउंड कोयला खदान बुधवार को तीन मजदूरों के लिए काल बन गई।
दोपहर करीब 3 बजे अचानक हुई तेज बारिश के बाद खदान में पानी भर गया, जिससे भीतर काम कर रहे तीन युवक लापता हो गए। लापता लोगों की पहचान प्रमोद साव 45 वर्ष, उमेश कुमार 25 वर्ष और नौशाद आलम 25 वर्ष के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक बारिश के दौरान खदान में फंसी मशीन निकालने के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान जंगल और पहाड़ी इलाकों से भारी बारिश का पानी खदान में भर गया और तीनों भीतर ही फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीणों ने अपनी ओर से रेस्क्यू शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है।
केरेडारी अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, प्रशासनिक स्तर पर खोजबीन जारी है, लेकिन खदान के अंधेरे और जलभराव के चलते राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से बचाव दल की त्वरित तैनाती और अवैध खदानों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
“गांव में मातम पसरा है,
लोग अब भी खदान के मुहाने पर टकटकी लगाए अपनों के लौटने की आस में खड़े हैं।”
यह हादसा न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि उन अवैध खदानों की हकीकत भी, जो आए दिन जानलेवा साबित हो रही हैं।