पूर्वी चंपारण: जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दुहो सहो फतुआ गांव में घर में रखे पेट्रोल- डीजल में सिंलिडर लीकेज से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते जबरदस्त विस्फोट के साथ भयानक रूप ले लिया।आग इतनी भयानक थी कि लोग आग बुझाने के बजाय डरे सहमे रहे। हालांकि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना में संबंध में बताया जा रहा है कि दुहो सहो फतुआ गांव निवासी जगत साह के घर में रसोई गैस रिसाव में आग पकड़ लिया। गैस में आग लगने के बाद आग काफी तेजी से घर में फैल गई। आग का धुआं देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए जब पहुंचे तो एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां से सभी आग बुझाना छोड़कर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि जगत साह घर से डीजल और पेट्रोल का अवैध कार्य करता है। वह घर में डीजल और पेट्रोल रखा करता था, जिससे आग और तेजी से फैल गई। विस्फोट के बाद आग पड़ोसी मो. कमरुल्लाह के घर को भी अपने जद में ले लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दिया, जिसके बाद मोतिहारी रक्सौल और छोड़ादानो से छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दोनों के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, घटना के बाद जगत साह घर से फरार बताया जा रहा है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आग लगने की सूचना मिली। आग की भयावहता के मद्देनजर अलग-अलग जगह से छह फायर बिग्रेड की गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।