रामगढ़। झारखंड में किसान की जान फूलगोभी से भी सस्ती हो गई है। जी हां, आप को सुनने में यह अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन रामगढ़ जिले में हुई वारदात ने इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिया है। जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरोबिंग टोला सौराडीह में एक किसान को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। उस किसान को सिर्फ इसलिए मारा गया, क्योंकि उस पर फूल गोभी चोरी करने का संदेह था। इस मामले में मृतक किसान हेमनाथ महतो की पत्नी सावित्री देवी ने रजरप्पा थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है। सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति 7 नवंबर को गांव के ही खेत में अपना बैल ढूंढने के लिए गए थे। उनका बैल किसी दूसरे के खेत में लगे फूल गोभी की फसल को खा गया था। बैल को हटाने गए खेमनाथ महतो को मंटू उर्फ जितेंद्र कुमार, पंचम महतो, पंचम महतो के पत्नी, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, गोविंद कुमार, सुगन महतो, प्रेम नाथ महतो, गौतम महतो तथा चार पांच अन्य महिला पुरुष ने मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया। खेत से भागकर जब खेमनाथ अपने घर आ गया, तो वे लोग उसके घर पहुंचे। खेमनाथ को जबरन घर से निकाल कर मिलान टांड़ की ओर ले गए। जब सावित्री देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर मिलान टांड़ की ओर गई तो वहां देखा कि उक्त सभी लोग उसके पति को मार कर अधमरा कर चुके हैं। किसी तरह से सावित्री ने अपने पति को उन लोगों से छुड़ाया। उसने अपने पति का इलाज गांव में ही कराया। 9 नवंबर को अचानक खेमनाथ की तबीयत बिगड़ी, तो उसे लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले आए। इसी दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि गांव के दर्जनों लोगों ने इस पूरी वारदात को देखा है। फूलगोभी चोरी के संदेह में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है। इस मामले में रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।