स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव : कांडतरी पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर पथलकुदुवा में गुरुवार रात तकरीबन 12:00 बजे अपराधियों ने चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। जिसमें तीन ट्रैक्टर पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया जबकि आंशिक रूप से जला एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। जिसमें अजय के दो ट्रैक्टर में एक ट्रैक्टर पूर्ण रूप जल गया , आंशिक रूप से जला एक ट्रैक्टर को बचा लिया गया। वहीं विकास और उगन का एक-एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुई। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से पर्चा बरामद किया ।ज्ञात हो अपराधियों के द्वारा विगत तीन दिनों के अंदर सात ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया है। 14 मई को सांड गांव में तीन ट्रैक्टर में आग लगा दी गई थी जिसमें तीनों ट्रैक्टर के सीट जलकर नष्ट हो गया था। समय रहते तीनों ट्रैक्टर को पूर्ण रूप से जलने से बचा लिया गया था । घटना में ट्रैक्टर के डाला में पर्चा चिपकाआ गया था जिसमें अपराधियों द्वारा अमन साहू के नाम पर छोड़े गए पर्चे में ट्रैक्टर यूनियन से ₹1200000 सालाना या प्रति ट्रैक्टर ₹2000 सालाना रंगदारी की मांग की गई थी। पैसे नही देने पर आए दिन हमेशा जान माल की क्षति होते रहने के धमकी दी गई थी। और महज तीन दिनों के अंदर अपराधियों ने दूसरी घटना को भी अंजाम दे दिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 14 और 16 मई को हुई दोनों घटना में अमन साहू के नाम लिखा गया पर्चा बरामद किया गया है। घटना को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। वही बताते चले की 14 मई की हुई घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। 16 मई देर रात हुई घटना को लेकर 17 मई देर शाम 7:00 बजे तक किसी भी ट्रैक्टर मालिक द्वारा थाना में मामला को लवकर आवेदन नहीं दिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now