पटना। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई जबकि कल यानी 5 जुलाई को राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार राजद का अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से दो अहम बिन्दुओं पर सबसे अधिक जोर रहा। पहला बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना और दूसरा पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना।

यह भी पढ़े : पुलिस ने लूट की योजना किया विफल,हथियार समेत तीन गिरफ्तार
राजधानी के होटल मौर्या में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद, विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल हुए। इसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति बनाने और पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
लालू ने भी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने और उनकी समस्याओं को उठाने का आह्वान किया तो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन के तहत सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर एनडीए का मजबूती से मुकाबला किया जाएगा।
इस दौरान राजद के राज्यसभा सदस्य प्रो मनोज झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बैठक चुनावी साल में पार्टी की दिशा तय करने के लिए बुलाई गई है। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के प्रस्ताव पर कहा कि अगर मकसद भाजपा की नफरत वाली राजनीति को हराना है, तो कई बार चुनाव न लड़ने का फैसला भी राजनीतिक समझदारी का हिस्सा होता है।
उन्होंने कहा कि मैं एक ही बात कहूंगा कि असदुद्दीन ओवैसी का जनाधार हैदराबाद में है। बिहार में उनके चुनाव लड़ने से क्या फर्क पड़ता है, यह वह खुद और उनके सलाहकार जानते हैं। अगर आप सच में भाजपा को हराना चाहते हैं, तो कभी-कभी चुनाव न लड़ने का फैसला भी वैसा ही मजबूत फैसला होता है। मुझे उम्मीद है कि वे इस पर विचार करेंगे।
मनोज झा ने कहा कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और प्रचार अभियान की रूपरेखा तय करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय करने और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। तेजस्वी ने पहले ही हर बूथ पर कम से कम दो सक्रिय कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी नेताओं से एकजुट होकर जनता के मुद्दों, जैसे रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और बिजली राहत, को उठाने को कहा।
बैठक में राजद सांसद अभय कुशवाहा और विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि आज और कल की बैठक पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा मकसद तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना और पार्टी को सशक्त बनाना है। पूर्व सांसद मो अली अशरफ फातमी ने दावा किया कि इस बार सभी धर्म, जाति और मजहब के लोग तेजस्वी को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए चाहे जो कहे, जनता का विश्वास राजद के साथ है।


