पिपरवार। रविवार को राय पंचायत समिति द्वारा अम्बेडकर मैदान राय मे 16 वीं शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया । उद्धघाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अब्दुला अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाज सेवी नीरज भोगता, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा गुंजन सिंह , आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो, उप प्रमुख एतवारा महतो, समाज सेवी सुनिल सिंह, कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ महतो उपस्थित थे । प्रतियोगिता को सफल संचालन मे सहयोग करने वालो मे इंटेश मद्रासी, संतोष कुमार, सोनू कुमार , दीपक कुमार महतो, लखनलाल महतो, गणेश कुमार महतो, तुलसी भुईया, उदय प्रताप सिंह, शंकर सिंह, बेगी महतो, नरेश महतो, तारकेश्वर महतो, रेफरी एवं मुख्य निर्णायक राम कुमार भुईया , लाईन्स मैन के रूप मे पवन कुमार, श्रवण कुमार शामिल है
रविवार को कुल दो मैच खेला गया जिसमे उद्घाटन मैच बेडवारी बनाम विजुपाडा के बीच खेला गया जिसमे 1-0 से बिजुपाड़ा की टीम विजयी रही जबकी दूसरा मैच मुरू पिरी बनाम टोकिसूद के बीच खेला गया जिसमें प्लेनटी सूट के रुप मे दो गोल कर मुरूपिरी की टीम विजयी रही।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now