Mumbai: मानव तस्करी के संदेह की जांच के लिए फ्रांस (France) में चार दिन रोक कर रखा गया विमान 303 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा। इस विमान (plane) में अधिकतर भारतीय नागरिक सवार थे। विमान ने स्थानीय समयानुसार देर रात करीब ढाई बजे वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
ये भी पढ़ें : –अब ठगों को 420 नहीं कहा जाएगा, जानें ! तीन नए कानून में बदली हुई धाराओं के नाम
बता दें कि दुबई से 303 यात्रियों को लेकर रोमानिया की एक कंपनी द्वारा संचालित निकारागुआ जा रही उड़ान को मानव तस्करी के संदेह में गुरुवार को पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री हवाई अड्डे (airport) पर रोक दिया गया था।