IPRD_350x250 (II)

रांची में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की करारी हार

0 499
IPRD_728x90 (II)

रांची: टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। इस हार के साथ रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को तय ओवर में 155 पर रोक लिया। कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे।

IPRD_728x90 (I)