Nahan। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि बच्चों को घर द्वार पर ही उच्च शिक्षा (Higher education) प्राप्त हो सके। यह बात उद्योग संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान (AYUSH Minister Harshvardhan Chauhan) ने आज शिलाई विधान सभा (Shillai Legislative Assembly) क्षेत्र के गांव कोटी बौंच में एक करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (secondary school) कोटी बौंच भवन के भूमि पूजन पर कही।
उन्होने कोटी बौंच व साथ लगते गांव के लिए 7 करोड 45 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास व 32 लाख रुपए से निर्मित होने वाले समुदायिक पंचायत घर कोटी बौंच की आधारशिला रखी।
हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) नेे कहा कि यह स्कूल भवन आगामी डेढ़ वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें परीक्षा हॉल, एक लाइब्रेरी, एक प्रिंसिपल ऑफिस, एक स्टाफ रूम तथा चौकीदार रूम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र सुदृढ़ करने के लिए 600 पदों को सृजित किया गया है ताकि ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्र में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जा सके। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना कोटी बौंच के निर्माण होने पर इस क्षेत्र की 2600 से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी।
उन्होंने कहा कि शिरी क्यारी और द्राबिल पंचायतों के विभिन्न गांवों के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध न होने के कारण पानी की समस्या आ रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए चिचड़ खड से शनाईल ऊठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल (Rajiv Gandhi Day Boarding School) की प्रणाली लागू कर दी गई है प्रदेश में अब तक 20 स्कूलों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से शिलाई विधानसभा (Shilai Assembly) क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतोन के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।