जमशेदपुर: कदमा थानान्तर्गत शास्त्री नगर में उपद्रव के बाद सोमवार को शांति रही। हालांकि, पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो। सुबह पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद कुछ भाजपाई साकची थाना पहुंचे और वहां विरोध किया, लेकिन पुलिस ने सभी वहां से हटा दिया। इसके बाद पुलिस वज्र वाहन से अभय सिंह को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची।
मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार से मिलने के लिए विहिप के कुछ लोग पहुंचे लेकिन एसएसपी ने उन्हें दंगा फैलाने का आरोपी बताते हुए जेल भेजने की बात कही।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता जेबी तुबिद और अन्य नेताओं ने मामले को संभाला। वहीं देर शाम इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इधर जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में लगभग सभी थानों के प्रभारी शामिल रहे। वहीं शाम को डीसी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।