पिपरवार क्षेत्र के बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में खीर महाप्रसाद का वितरण करते आईआरबी 3 के जवान।
पिपरवार संवाददाता। सावन महीने के सातवीं सोमवारी और नाग पंचमी के अवसर पर आईआरबी 3 पिपरवार कैंप के जवानों के द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसकी शुरुआत बाबा भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद किया गया। कैंप के जवानों ने बताया कि सावन महीने की सोमवारी और नागपंचमी विशेष संयोग से ही एक दिन पड़ता है जिसका काफी महत्व है। इस महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर खान, मंत्री सुजीत सिंह, संयुक्त मंत्री सुशील कुमार पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, शक्ति चौबे, ललू दुबे, आनंदी यादव, संजय यादव, राजेंद्र उरांव, रविकांत यादव, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई