रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बुंडू हाइवे दुर्घटना में घायल मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े : हसन चौक सिलेंडर विस्फोट: शोक के बीच सियासी संग्राम
मुलाकात के बाद डॉ. अंसारी ने दुर्घटना में जान गंवाले वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों को भी व्यक्तिगत स्तर पर मदद पहुंचाई।
चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना पर मंत्री ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है, लेकिन जल्द ही साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश होगा, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।
स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के ब्लड बैंक और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और दवाओं की उपलब्धता तथा सुविधाओं की स्थिति जानी। इस दौरान, उन्होंने रिम्स निदेशक और निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग बेहद संवेदनशील है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक शुल्क लेकर मरीजों को रिम्स भेजना गंभीर अपराध है और ऐसे अस्पतालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।



