RANCHI: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के आवास में आयकर विभाग (IT Department) अब गड़े हुए खजाने की तलाश में जुटी है। सांसद के रांची स्थित बंगले सुशीला निकेतन में जियो सर्विलांस के जरिये इसका पता लगाया जा रहा है। विभाग के अफसरों को संदेह है कि आवास में जमीन के भीतर सोना, हीरा, ज्वेलरी और दूसरी कीमती चीजें छिपाकर रखी गयी है।
बता दें कि मंगलवार की शाम को ही आयकर विभाग (IT Department) सांसद के आवास पहुंची और परिसर में लगी लाइट्स को बंद करा कर मशीन से आवास के अंदर, बाहर, पार्किंग एरिया सहित अन्य जगहों की जांच की। बुधवार को भी टीम ने बंगले के में कोने-कोने की जांच मशीन से की। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जांच में क्या मिला। इधर, बंगले में चल रही तलाशी के दौरान सीआईएसएफ (CISF) की तैनाती की गयी है। बताया गया है कि उनके आवास से संपत्तियों और कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज, निवेश और अकाउंट्स के डिटेल्स (Account Details) हासिल हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।