रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉमर्स में 25147 और आर्ट्स में में 225946 छात्रों ने सफलता हासिल की है। रिजल्ट जैक के ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है। उद्यान इंटर कॉलेज रांची की सृष्टि कुमारी 488 अंक लाकर कॉमर्स की स्टेट टॉपर बनी जबकि डीएवी इंटर कॉलेज कतरासगढ़ के कशिश प्रवीण आर्ट्स के स्टेट टॉपर रहे।
आर्ट्स विषय से धनबाद की कशिश परवीन 469 अंक लाकर टॉप किया है। लोहरदगा से दीक्षा कुमारी सेकंड टॉपर हुई हैं। आर्ट्स में रांची के सुधांसु कुमार ने तीसरा रैंक पाया है। इसी तरह कॉमर्स में सृष्टि कुमारी ने 480 अंक लाकर टॉप किया है। मोहिश परवीन 479 अंक सेकंड और 475 अंक के साथ रिया कुमारी थर्ड टॉपर बनी हैं।
इस साल इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 95.97 प्रतिशत रहा है वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 प्रतिशत रहा है। कॉमर्स के रिजल्ट में लड़कों ने बाजी मारी है। इनका पासिंग परसेंटेज 87.01 है। इसकी तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.61 है। कॉमर्स की परीक्षा में 15900 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 13836 ने सफलता हासिल की है। वहीं, 12482 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें 11311 पास हुई हैं। आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियां आगे हैं। इस परिणाम में 96.58 प्रतिशत लड़कियां पास की हैं जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.12 है। परीक्षा में 94476 लड़के शामिल हुए और उनमें से 89875 लड़के पास हुए। 131470 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई जिनमें से 126981 लड़कियां पास हुई हैं।
आटर्स में सबसे ज्यादा सेकेंड डिवीजन
इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सबसे ज्यादा बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 230788 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 225946 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। फर्स्ट क्लास आने वालों की संख्या 97051 है। सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों की संख्या 113018 है। थर्ड क्लास से पास करने वाले बच्चों की संख्या 6782 है। पांच बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने केवल परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। आर्टस में कुल 216856 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 95.97 प्रतिशत रहा है।
इन जिलों ने आर्ट्स में किया टॉप
हजारीबाग : 98.47 फीसदी
सिमडेगा : 98.38 प्रतिशत
खूंटी : 98.04 प्रतिशत
साल 2019 में परीक्षा परिणाम 79.97 प्रतिशत रहा था। 2020 में 82.53 प्रतिशत रहा। बात 2021 की करें तो इस साल 90.71 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए। 2022 में 97.43 बच्चे परीक्षा पास किया।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी इंटर कॉमर्स के परिणाम में फर्स्ट क्लास आने वाले बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस श्रेणी में 19891 बच्चे पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5162 बच्चे पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी की बात करें तो 94 बच्चे ही ऐसे हैं, जिन्हें यह रैंक मिला है। कॉमर्स में कुल 25147 बच्चे पास हुए हैं जबकि 28382 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इंटर कॉमर्स की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 28813 बच्चों ने आवेदन किया था।
चार साल में कॉमर्स का रिजल्ट
साल 2019 में परीक्षा परिणाम 70.44 प्रतिशत रहा था। 2020 में 77.37 प्रतिशत रहा। बात 2021 की करें तो इस साल 90.33 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए। 2022 में 92.75 बच्चे परीक्षा पास किए हैं।
कॉमर्स में जामताड़ा ने किया टॉप
कॉमर्स में जामताड़ा ने 97.36 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। सबसे कम सरायकेला 77.94 प्रतिशत रहा।
आर्ट्स टॉपर्स
कशिश परवीन (469 अंक)
दीक्षा साहू (465 अंक)
सुधांशु कुमार (464 अंक)
कॉमर्स टॉपर्स
सृष्टि कुमारी (480 अंक)
मोहिश परवीन (479 अंक)
रिया कुमारी (475 अंक)
मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तीर्ण रहे सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सीएम ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस परिणाम के हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल (जैक) बोर्ड इंटर (आर्ट्स) और (कॉमर्स) परीक्षा में उत्तीर्ण होने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।