Jagdalpur। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) के प्रथम नगर आगमन पर सर्व हिन्दू समाज (All Hindu Society) बस्तर के द्वारा अनुपमा चौक में स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या धाम (Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya Dham) में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीरामजी के बालरूप की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी, सोमवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित किये जाने ज्ञापन सौंपा है।
सर्व हिन्दू समाज (All Hindu Society) बस्तर के सचिव एल. ईश्वर राव ने बताया कि आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम सम्वत 2080, दिन सोमवार, 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के बाल रूप की नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के भूतल गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक ग्राम नगर के मंदिरों में भी पूजन, उत्सव महोत्सव मनाया जाएगा। चूंकि यह कार्यक्रम सोमवार शासकीय कार्य दिवस होने के कारण शासकीय कर्मचारी एवं स्कूल, कॉलेज के बच्चे वंचित होंगे। सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपा कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में 22 जनवरी सोमवार को शासकीय अवकाश घोषित किये जाने अनुरोध किया है।
इस दौरान सर्व हिन्दू समाज (All Hindu Society) के अध्यक्ष अशोक अरोरा(Chairman Ashok Arora), एल. ईश्वर राव, विजय भारत, व्ही बालकृष्णन, धर्मचंद शर्मा, नरेंद्र पाणिग्राही, आत्मा राम जोशी, दिनेश पाणिग्राही, विपिन मालवीय, सुदर्शन पाणिग्राही, बनमाली पाणिग्राही, दशरथ कश्यप, राजा राम तोडेंम, पवन राजपूत, जयेश संघानी, अजय सिंह ठाकुर, अश्विन मग्गू, नवरतन जलोटा, संजय चौहान, बुलबुल चक्रवर्ती, नीलिमा पाठक, संजना शर्मा, किरण शर्मा, आशा शर्मा, हेमलता नामदेव, अंजू पांडे, नीलम कुशवाहा, सुनीता मालवीय, अंजली मिश्रा, कुसुम बाजपेयी, प्रज्ञा आचार्य, अंजली गुप्ता, संतु चांडक, आशा कपूर, श्रवण सिंह ठाकुर सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख शामिल थे।