रांची। रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक कैदियों को विधिक सहायता क्लिनिक के महत्व और एलएडीसी, सामुदायिक पीएलवी तथा जेल पीएलवी की भूमिका और कार्यों के बारे में कानूनी जागरूकता प्रदान की गई।
यह भी पढ़े : शिक्षा का उद्देश्य संवेदनशील, सुसंस्कृत और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है: राज्यपाल
जेल अदालत के दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट की ओर से 3 कैदियों को रिहा किया गया। प्रमुख और उप एलएडीसी ने वहां उपस्थित कैदियों की समस्याओं को सुना और जेल पीएलवी को निर्देश दिया कि जिन कैदियों के लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं किए गए हैं, उनके मामले में बंदी अवेदन के लिए आवेदन करें।
जेल अदालत में रेलवे मजिस्ट्रेट विजय कुमार यादव, मुख्य एलएडीसी, उप एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, सामुदायिक पीएलवी और जेल पीएलवी उपस्थित थे।










