रांची: जायसवाल कल्याण समिति द्वारा हनुमान वाक्स पोद्दार सत्संग भवन में मंगलवार को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम से मनाया गया एवं विशाल झांकी एवं शोभा यात्रा निकाला गया।

शोभा यात्रा रातू रोड महावीर चौक होते हुए वापस धर्मशाला पहुंचा एवं प्रसाद एवं भंडारा व्यवस्था किया गया था l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते हुए नवीन जायसवाल ने समाज के गरीब पिछडे जातियों को मदद करने के लिए समाज को लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संजय कुमार जायसवाल ने कहा समाज के इस कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका अहम होती है समाज के सभी युवाओं को आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र जायसवाल ने किया। संचालन सचिव अरविंद जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी सेवा संघ के हरिशंकर चौधरी, सुनील जायसवाल डॉक्टर अमित जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, अरुण लाल, अनुराग जायसवाल, आदित्य चौधरी, सुनील चौधरी, राहुल चौधरी, रवि जायसवाल मौजूद थे। कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि अगले साल और धूमधाम से राजराजेश्वरी श्री सहस्त्रबाहु जयंती मनाया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद जायसवाल, अनुज जायसवाल, अजय जायसवाल, मुकेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।



