Koderma। कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाटी जमसोती नाला के समीप शनिवार की शाम लोहा लदे ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक बाल बाल बच गया था। हालांकि दुर्घटना के बाद सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी और रांची पटना रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे कोडरमा पुलिस का सहायता से आंशिक रूप से हटकर गाड़ियों का परिचालन शुरू कराया गया था।
यह भी पढ़े: ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
रविवार की सुबह करीब तीन बजे एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का कार्य शुरू किया गया। जिसकी वजह से कोडरमा घाटी से लेकर कोडरमा चाराडीह तक लगभग 16 किमी में एक बार फिर जाम की समस्या बन गई। इस दौरान कई यात्री बस भी फंसे रहे। हजारों की संख्या में यात्री परेशान भी रहे। बाद में कोडरमा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवा कर रविवार की शाम परिचालन को सामान्य कराया। जाम लगने के कारण घाटी में वाहनें अभी भी रेंग कर गुजर रही है।