बरकट्ठा। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केन्द्र हजारीबाग के तत्वाधान में राजकीय +2 उच्च विद्यालय गैड़ा के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने फुटबॉल को किक मारकर किया । फाइनल मुकाबला सी0आर0पी0एफ0 क्लब चेचकप्पी बनाम शांति निकेतन क्लब बेडोकला के बीच खेला गया। जिसमे चेचकप्पी की टीम 1-0 से विजयी घोषित हुई। तत्पश्चात बॉलीबाल, रेस, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, महिला रेस का खेल खेला गया। जिसमें बॉलीबाल में जय माँ भवानी क्लब गैड़ा विजयी घोषित हुई और कलहबाद दूसरे स्थान पर रही ।100 मीटर रेस में सोनू टाइगर एवम दीक्षा राय प्रथम स्थान प्राप्त किये। वहीं हाई जम्प, लांग जम्प में उपेंद्र यादव एवम सागर कुमार प्रथम स्थान पाया। खेल समाप्त होने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए पूर्व विधायक ने सील्ड वितरण किए। पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह का खेल खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में स्पर्धा की कमी नहीं है बस इसे निखारने की जरूरत है। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव, पंसंस भील यादव,वार्ड सदस्य हदीस अंसारी, अमरदीप पांडेय, मनोहर चौधरी, महेंद्र पांडेय, रविन्द्र पांडेय, मनोज चौधरी, गुणानंद पांडेय, किशोर मोदी, सहदेव यादव, रोहित पांडेय, आनंद पांडेय महावीर यादव, सुरेश यादव, चंद्रदीप पांडेय, प्रदुमन पांडेय, रविन्द्र पांडेय, संदीप पांडेय, हीरालाल कुमार, बमशंकर पांडेय, देवाशीष पांडेय आदि खेलप्रेमी उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now