Bhopal। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र है, मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कही।
दरअसल, मामला रतलाम से नीमच तक रेलवे के दोहरीकरण समेत अन्य निर्माण कार्यों से जुड़ा है। दोहरीकरण के कार्य के लिए रेलवे ने कुछ किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन अधिग्रहित की है। कई किसान मुआवजे से संतुष्ट नहीं है। इसको लेकर किसानों ने जावरा के एसडीएम अनिल भाना से मुआवजे से संबंधित बात की। इसी दौरान कहासुनी हुई तो एसडीएम अनिल भाना ने किसानों के साथ अमर्यादित अपशब्द का प्रयोग किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मामला मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए।