स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो की ओर से दिगंबर जैन भवन बड़ा बाजार में दो दिवसीय उड़ान लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र का पाठ किया गया। जीतो की अध्यक्षा दीपिका अजमेरा व सचिव अंतिमा पाटनी व लेडीज विंग की पदाधिकारी ने रांची जीतो चैप्टर व बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता, मोंमटो , तिलक के साथ किया। एग्जीबिशन का शुभारंभ सुपर स्पॉन्सर सुधा सौरभ पाटोदी , डॉक्टर हांडा सोनम, हर्ष प्रीति अजमेरा, सपना छाबड़ा व रांची लैडीज विंग के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन महिला समाज की अध्यक्षा पुष्पा अजमेरा ,मंत्राणी सुशीला सेठी , आशा विनायका , शिल्पी अजमेरा , चेयरपर्सन दिपिका अजमेरा ,अंतिमा पाटनी, रांची चैप्टर की चेयरपर्सन प्रियंका पाटनी , पूर्व अध्यक्ष पायल सेठी , सचिव सरोज पांडेय के द्वारा हुआ। इस आयोजन में एक से एक 34 स्टॉल लगे। सभी स्टॉल देखने लायक थे।परिधानों फैशन , ज्वेलरी , राखी , क्रॉकरी, बच्चों के कपड़े ,कुर्ती , लहंगा , फूड स्टॉल इत्यादि का प्रदर्शन बहुत ही शानदार जानदार रहा। प्राणिक हीलिंग के काउंटर में भी बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां रांची से आई अंकिता जैन ,नेहा लुहाड़ीया , वर्षा लुहाड़िया ने दी और बताया कि किस तरह से आप अपने औरा को और तनाव मुक्त रह सकते हैं।हजारीबाग में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है और इसमें लेडीस विंग की सभी मेंबर कल्पना सेठी , अनीता सेठी ,रजनी विनायका ,प्रिया सेठी , रजनी अजमेरा ,सलोनी सेठी , रुचिका अजमेरा , रुचि अरुण , सीमा छाबड़ा, ममता पाटनी , मेघा लुहाड़िया, बबीता विनायका , शिल्वी अजमेरा व अन्य का योगदान से कार्यक्रम में चार चांद लगा। हजारिबाग के सभी वर्ग के लोग इस एग्जीबिशन को देखने के लिए आए ।स्टॉल को लगाने के लिए रांची, रामगढ़ कोडरमा, कोलकाता , हजारीबाग व अन्य स्थानों का योगदान रहा। आए हुए अतिथि का स्वागत व समस्या का समाधान के लिए मंजू छाबड़ा, नताशा विनायका , सीलवी अजमेरा ,मीनाक्षी लुहाड़ीया का योगदान रहा। इस आयोजन को देखने आए संतोष अजमेरा ,प्रेमा टोग्या , सुशीला सेठी , सुबोध सेठी ,विजय लुहाडीया , अजय छाबड़ा ,अमर विनायका व अन्य ने अपनी बातों को रखा और बहुत प्रशंसा की। लेडीज विंग की अध्यक्षा दीपिका अजमेरा ने कहा कि कल हजारीबाग के काफी सारे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का समापन आज संध्या 7:00 बजे होगा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now