रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2023 के मैट्रिक-इंटर (10वीं व 12वीं) के स्टेट टॉपरों को सोमवार को पुरस्कृत करेंगे। धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।
वर्ष 2023 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम तीन स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को तीन लाख, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया गया है।
पत्र में संबंधित जिलों के पदाधिकारियों को 27 मार्च को 10 बजे तक प्रोजेक्ट भवन सभागार में संबंधित विद्यार्थी व अभिभावक के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। विद्यार्थी के समारोह में भाग नहीं लेने की स्थिति में अभिभावक समारोह में शामिल होंगे।
तीनों बोर्ड के 68 विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत : झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड मिला कर कुल 68 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 10वीं के कुल 30 विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें सबसे अधिक 14 विद्यार्थी जैक बोर्ड के हैं। जबकि, सीबीएसई के नौ एवं आईसीएसई बोर्ड के सात विद्यार्थी हैं। 12वीं कला में तीनों बोर्ड से टॉप तीन में तीन-तीन विद्यार्थी शामिल हैं।
कुल नौ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 12वीं विज्ञान संकाय में जैक बोर्ड के तीन, सीबीएसई के पांच और आईसीएसई बोर्ड के सात विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। वाणिज्य संकाय में जैक बोर्ड के पांच, सीबीएसई के तीन और आईसीएसई बोर्ड के छह विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।