रांची: झारखंड हाई कोर्ट(High Court) में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उनकी गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई सोमवार को हुई। मामले में हेमंत सोरेन(Hemant Soren) की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए मामले की सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने मामले में ईडी(ED) को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का समय प्रदान करते हुए अगली सुनवाई 12 फरवरी निर्धारित की। हालांकि ईडी की ओर से अधिवक्ता एके. दास ने जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह के समय की मांग की।
HC ने हेमंत सोरेन द्वारा उनकी गिरफ्तारी एवं रिमांड को हस्तक्षेप याचिका को स्वीकार करते हुए उसे सुनने की अनुमति दे दी। इससे पहले ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास की ओर से कहा गया कि नए तथ्य आने के बाद उन्हें सप्ताह का समय जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। इस पर हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी बेंच ने अगली सुनवाई 12 फरवरी तय की।
उल्लेखनीय है कि अभी हेमंत सोरेन ईडी की पांच दिनों की रिमांड पर हैं।