खूँटी। नगर पंचायत के सदर अस्पताल परिसर में एक टेक्नीशियन युवक ने लगाई फाँसी। युवक दीपक कुमार सदर अस्पताल में कार्यरत 108 एंबुलेंस का इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के रुप में काम करता था। वह ठेकेदारी एजेंसी के अंडर पर रहकर कान्ट्रैक्ट में काम करता था। जो इसी कैम्पस में ही इसका निवास डेरा भी था। ये गढ़वा जिला निवासी दीपक आज अचानक 11.30 बजे दोपहर को आधा बना भवन के खंडहर में जाकर गमछा से रड में बांधकर झूल गया। लोगों ने बताया कि पहले से भी दीपक फांसी लगाने की बात कहता रहता था। लेकिन आज सुबह कसरत भी किया और फिर कुछ खाकर पीकर ड्युटी करनेके लिए तैयार हो ही रहा था कि अचानक वह आधा बना घर में फांसी लगा लिया। लगभग जो व्यक्ति लोगों की कष्ट है ठीक करने के लिए सहभागी होता था वहीं आज आखिर क्या कष्ट था कि वह अचानक फांसी लगाकर झूल गया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों को सूचना नहीं पहुंच पाई है। पुलिस जानकारी मिलते ही, मौके पर पहुंचकर शव को शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजन के आने तक रखा जाएगा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now