स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव : प्रखंड के सिरमा पंचायत में 15 वे वित्त आयोग योजना जिला परिषद मद से लगभग 10 लाख का जनाजा शेड का शिलान्यास बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने किया। शिलान्यास के मौके पर जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने कहा कि यहां कब्रिस्तान और कर्बला सामने होने की वजह से खास कर के बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जनाजा शेड बनने से परेशानियो से निजात पाया जाएगा। लेकिन यहां एक और बहुत बड़ी समस्या है जो रोड से होकर कब्रिस्तान जाने में नदी पड़ती है।बरसात के दिनों में कब्रिस्तान जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए भी मैं प्रयासरत हूं और बहुत जल्द पुल का निर्माण हो जाएगा इसके लिए आवेदन भी दिया जा चुका है। सिलान्यास के मौके पर सिरमा पंचायत मुखिया इसमत आरा, पंचायत समिति सदस्य शबनम परवीन, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद साहब, मो इब्राहिम, समाज सेवी सोनू इराक़ी, जानिसार आलम, मो इंतिसार, डॉक्टर आवेश, हाजी मोहम्मद सफीउल्लाह, सदर पंडरिया मो सनिल्लाह, वार्ड प्रतिनिधी मोहम्मद अमानत, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सउद, मो तारीख, मो अफसर, मो हिसामुद्दीन, मो मुन्ना, के के अलावे सिरमा, छवनिया और पंडरिया गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now