गिरिडीहः कोडरमा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जेपी वर्मा को झामुमो केन्द्रीय कमेटी के सभी पदों से निलम्बित कर दिया गया है। इसकी जानकारी जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने शनिवार को दी। विनोद पांडेय ने शिबू सोरेन के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि जयप्रकाश वर्मा ने पार्टी लीक से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। जेएमएम इसे सहन नहीं कर सकती है।
श्री पांडेय ने कहा कि कोडरमा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के कोडरमा से उम्मीदवार विधायक विनोद कुमार सिंह को जेएमएम का पूरा समर्थन है।
बताते चलें कि कोडरमा से लोकसभा का टिकट मिलने के आश्वासन पर दो साल पहले जेपी वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की थी। महा गठबंधन में कोडरमा सीट चले जाने के कारण जेपी वर्मा बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 1977 के बाद से लगभग सभी लोकसभा चुनावों में जेपी वर्मा के स्वजातीय वोटरो की संख्या हार जीत में निर्णायक रही हैं, लेकिन अब तक के हुए चुनावों में कोयरी समाज के मतदाताओ का झुकाव भाजपा के तरफ ही रहा है।
2014 में गाण्डेय विस सीट से जेपी वर्मा भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे । 2019 के विधानसभा चुनाव में जेपी वर्मा को भाजपा के टिकट पर हार का सामना करना पड़ा था।