स्वदेश संवाददाता
इचाक : पत्रकारों की बैठक केएन प्लस टू हाई स्कूल ग्राउंड में हुई।अध्यक्षता अनिल कुमार और संचालन गणेश कुमार ने किया। बैठक में इचाक सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता द्वारा दैनिक अखबार खबर मंत्र के प्रतिनिधि सकेंद प्रसाद मेहता के खिलाफ केस दर्ज करने की मामले की कड़ी भर्त्सना की गई।साथ ही मामले को लेकर इचाक बीडीओ संतोष कुमार,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी से मिलकर मामले से अखबार के प्रतिनिधि को केस से बरी करने की मांग करेंगे।साथियों ने कहा कि चूंकि सकेंद्र प्रसाद मेहता पत्रकार के साथ अलोउंजा पंचायत के मुखिया होने के नाते 29 मार्च को सीओ द्वारा उसी पंचायत के ट्रेक्टर चालक द्वारा मिट्टी युक्त बालू लोड घर की भराई करने के लिए ले जाने के क्रम में गलत ढंग से पकड़ने के क्रम में आसिया गांव ट्रक्टर के पलट जाने से बैखलाए गरामिनों द्वारा बवाल करने के क्रम में बीच बचाव के दौरान अखबार कर प्रतिनिधि के खिला केस दर्ज कराने की आलोचना की गई। बैठक में रामशरण शर्मा अरुण वर्मा कुलदीपकुमार अभिषेक कुमार अभिषेक कुमार रंजीतमेहता रंजीत शर्मा रंजीत शर्मा शशिकांत गिरी के अलावा राम अवतार स्वर्णकार मौजूदथे।