रांचीः जेपी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सुशील मोदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रचलित कर उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
मौके पर सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने कहा कि सुशील मोदी विद्यार्थी जीवन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी, छात्रों के समस्या का समाधान के साथ साथ राष्ट्रीय राजनीति में इनका योगदान अहम रहा। भारत में जीएसटी के ऊपर इनका कार्य सराहनीय रहा है।
आईएसएम पुंदाग के निर्देशक आरएके वर्मा ने कहा कि सुशील मोदी सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में नैतिक मूल्यों का सदा ही ख्याल रखा।
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं झारखंड ग्रामीण बैंक के निर्देशक प्रेम मित्तल ने कहा कि सुशील मोदी राजनीतिक जीवन में और सामाजिक जीवन में हमेशा लोगों को मदद करने के लिए तत्पर रहते थे ।
जेपी विचार मंच के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सुशील मोदी छात्र आंदोलन से लेकर के राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका सदैव याद की जाएगी। किशलय किशोर ने सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव याद किया जाएगा।
शोक सभा में मुख्य रूप से विजय लाल दास, अंजु सिंह, जुली चौधरी, प्रिया देवी पूनम मल्लिक प्रतिमा सिन्हा सोनम मल्लिक संघ मित्रा सहाय, सतीश साहू , यतेंद्र लाल दास, शशांक शेखर सहाय, राकेश महतो , रीतेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।