चतरा: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में रविवार को चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर पेपर लीक होने के आरोप में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप था कि कुछ छात्रों को विश्वास में लेकर सील खोला गया है। यह भी आरोप है कि परीक्षा से पूर्व ही प्रिंसिपल चेंबर में प्रश्न पत्र खोला गया है।
परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामा की सूचना पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता, पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराने के प्रयास में थी। हालांकि, जिला प्रशासन ने प्रश्न पत्र लीक होने से इंकार किया है। साथ ही बताया कि नियम संगत दंडाधिकारी और छात्रों के मौजूदगी में प्रकिया के तहत पेपर का सील खोला गया है।
मौके कर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन भी हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही मिली तो होगी निश्चित कार्रवाई होगी। प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया।