New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार 11 दिसंबर को राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सदन में बड़ा सवाल किया। उन्होंने जज अपनी संपत्ति का ब्योरा दें, और सरकार से इस पर कानून बनाने की मांग की। सुशील मोदी ने सदन में सवाल उठाया कि जिस तरह से सांसद, विधायक, मंत्री, प्रधानमंत्री, आईएएस, आईपीएस और अन्य को हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है, उसी तरह जजों को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : –पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, छह सुरक्षाकर्मी मारे गए, 28 घायल
सुशील मोदी का कहना था कि जब कोई व्यक्ति एमपी-एमएलए का चुनाव लड़ता है तो उसे अपनी संपत्ति की जानकारी देनी पड़ती है। एमपी बनने के बाद भी संपत्ति का ब्योरा देना होता है। प्रधानमंत्री को भी प्रति वर्ष अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। सुशील मोदी ने जजों के लिए भी कानून बनाने की मांग सरकार से की।