नई दिल्ली। भाकपा नेता कन्हैया कुमार और गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी नई दिल्ली में राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।
काँग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं क्योंकि यह सिर्फ एक पार्टी नहीं है, यह एक विचार है। यह देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है, और मैं ‘लोकतांत्रिक’ पर जोर दे रहा हूं… सिर्फ मैं ही नहीं कई लोग सोचते हैं कि देश कांग्रेस के बिना नहीं रह सकता…”
उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज की तरह है, अगर इसे बचाया जाता है, तो मेरा मानना है कि कई लोगों की आकांक्षाएं, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह की हिम्मत और बीआर अंबेडकर के समानता के विचार की भी रक्षा की जाएगी। इसलिए शामिल हुआ हूं…”