खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 सितंबर को सनावद और भीकनगांव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला अधिकारियों के अलावा सनावद और भीकनगांव के एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को भी गुगल मीट के माध्यम से जोड़ा गया।
कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि गत वर्षों में जो भी विकास कार्य और अधोसंरचना के विकास कार्य हुए हैं उससे संबंधित अधिकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सनावद में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करने के पश्चात सड़क मार्ग से भीकनगांव पहुंचेंगे। इस दौरान बीच में आने वाले ग्रामीणजनों से भी चर्चाएं की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन से संबंधित समस्याएं आने पर उनके निराकरण को लेकर भी अमला मौजूद रहेगा।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री ने चनौर में ऐतिहासिक शिव मंदिर में शीश नवाया
बैठक में कलेक्टर वर्मा ने बड़वाह और भीकनगांव एसडीएम से गत दिवस दिए गए निर्देशों को लेकर रूपरेखा की जानकारी ली गई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन पर भी चर्चा की गई। दोनों एसडीएम द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित सभाएं कृषि उपज मण्डी की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी डीईओ हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह अगास्या, आकांक्षा करोटिया,, एसडीएम भास्कर गाचले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : – पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ कुजू में क्या हो गया
विकास रथ को दिखाई हरी झण्डी
मप्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले को तीन विकास रथ आवांटित किए गए हैं। इन रथों को गुरूवार को कलेक्टर वर्मा और अति. जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार ने हरी झण्डी दिखाकर बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा के लिए रवाना किया। रथ में लगाई गई एलईडी के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित विकसित व विकासशील फिल्में बनाई गई। जिनका प्रदर्शन रथों के माध्यम से किया जाएगा। रथों के संचालन के लिए कलेक्टर वर्मा ने अतिरिक्त जिपं सीईओ पाटीदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण अमले के माध्यम से रथ प्रभारी बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएंगे।