Piperwar : सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा की मेधावी छात्रा खुशी कुमारी ने जेईई मेन्स परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 91 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र को गौरवान्वित किया ।
खुशी की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल है। खुशी की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. आर. चौधरी ने खुशी को बधाई देते हुए कहा कि “यह परिणाम न सिर्फ खुशी की कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों के समर्पण को भी दर्शाता है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”
डॉ. चौधरी ने यह भी कहा कि डीएवी बचरा के छात्र लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, और आने वाले समय में और भी विद्यार्थी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह भरोसा जताया कि वह जेईई एडवांस में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
खुशी कुमारी, जिन्होंने विज्ञान संकाय से पढ़ाई की है, अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के अनुशासित वातावरण को देती हैं। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली।
विद्यालय के शिक्षकों, और अभिभावकों ने भी खुशी को बधाई दी और उसके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।