कटकमसाडी(हजारीबाग)। प्रखंड के पबरा फुटबाल टूर्नामेंट में खुटरा और कटकमसांडी टीम के साथ संघर्ष मुकाबला में खुटरा टीम दो गोल से जीत हासिल की। मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व जिप सदस्य मंजू नंदिनी, हजारीबाग खेल एसोसिएशन के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, पबरा मुखिया पति सरजू राम आदि उपस्थित थे। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपए व उपविजेता टीम कटकमसांडी को 21हजार देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया था। वहीं रेफरी की भूमिका निभा रहे विकास कुमार और उनके सहयोगी वकील राम अशोक महतो को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खेलप्रेमियों में नारायण साव, रामू राम, मनीष ठाकुर, तनवीर अहमद, इंद्रदेव मेहता, ईश्वर मेहता, कार्तिक राम, पप्पू कुमार रवि, जीवन कुमार, राकेश सिंह, महबूब आलम, उदय मेहता, शिव कुमार, मेहता, आनंद मेहता, मिन्हाज अंसारी, सरजू राम, सुकलाल राम, सचिन मेहता, रंजीत, रजक, संजय मेहता, शंकर राणा, नरेश राणा, विनोद कुमार, रविंद्र मेहता, गुड्डू खान, प्रमोद मेहता, जहीर खान सहित सैकड़ो उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now