अमृतसर। देश के बहादुर सैनिकों के सम्मान में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने सैनिक की ड्यूटी दौरान किसी हादसे में मौत होने पर परिवार के लिए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट (ex-Gracia Grant) शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही ड्यूटी दौरान दिव्यांग सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने और दोनों विश्व युद्ध के नान-पेंशनर पूर्व सैनिकों की वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है।
पीएलएफआई उग्रवादियों ने जेसीबी-बाइक और स्कूटी को किया क्षतिग्रस्त
मुख्यमंत्री ने बुधवार को अमृतसर में कारगिल विजय दिवस (Kargil Victory Day) पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘पंजाब स्टेट वॅार हीरोज़ मेमोरियल एंड म्युजिय़म’ (Memorial and Museum) में कारगिल विजय दिवस (Kargil Victory Day) मौके पर आयोजित समागम में कारगिल शहीदों (Kargil Martyrs) को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान (Chief Minister Mann) ने कहा कि सैनिकों के बेमिसाल योगदान के सम्मान में राज्य सरकार ने अब रक्षा सेना में ड्यूटी दौरान सैनिक की किसी हादसों में (युद्ध आपरेशन के अतिरिक्त) मौत हो जाने पर उसके आश्रित परिवार के लिए 25 लाख रुपये एक्स- ग्रेशिया ग्रांट शुरू करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। भगवंत मान (Chief Minister Mann) ने कहा कि राज्य सरकार ने ड्यूटी दौरान दिव्यांग सैनिकों के लिए भी एक्स- ग्रेशिया (Ex- Gracia) राशि में बढ़ोतरी की गई है।
एसईसीएल : वृक्षारोपण पर 169 करोड़ रुपये करने जा रही निवेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों (disabled soldiers) को अब 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपए एक्स- ग्रेशिया (Ex- Gracia) मिलेगी। इसी तरह 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत दिव्यांग हुए सैनिकों को 10 लाख रुपये के स्थान पर 20 लाख रुपये और 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत दिव्यांग हुए सैनिकों को 5 लाख रुपये के स्थान पर अब 10 लाख रुपये एक्स- ग्रेशिया राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध के नान-पेंशनर पूर्व सैनिकों और उनकी विधवा के लिए महीनावार वित्तीय सहायता छह हजार रुपये से बढ़ा कर दस हजार रुपये कर दी है। मान ने कहा कि राज्य सरकार इन बहादुर सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, जिन्होंने देश की सेवा की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह एक भावुकता वाला समागम है और पूरा देश इन शूरवीरों के बलिदान पर गौरव महसूस करता है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा को यकीनी बनाने के लिए सैनिक मौसम की खऱाबी के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाते है। भगवंत मान (bhagavant maan) ने कहा कि देश निवासी इन राष्ट्रीय नायकों की बहादुरी और देश प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए सदा ऋणी रहेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सभी का समागम में स्वागत किया और कारगिल के नायकों को श्रद्धांजलि दी।