Jamshedpur : अमूमन देखा जाता है कि किन्नर समुदाय के लोग सड़कों पर या ट्रेनों में पैसा मांगते हैं, लेकिन इनसब के इतर इनलोगों के द्वारा पर्यावरण संरक्षित करने को लेकर एक अच्छी पहल की शुरुआत की गयी है। किन्नर समुदाय के द्वारा रविवार को बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए बड़े पैमाने पर फलदार पौधे लोगों के बीच बांटा गया।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय : विष्णु देव साय
इसे भी पढ़ें : प्रेमी से बात करते हुए युवती ने चौथे तले से लगाई छलांग, मौत
मौके पर अमरजीत किन्नर का कहना है कि जिस तरीके से पर्यावरण में बदलाव आ रहा है और इस बार हम लोगों ने देखा किस तरीके से गर्मी से हर कोई बेहाल था, ऐसे में हर किसी को चाहिए कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें ताकि पर्यावरण में सुधार आये। पहले जिस तरीके से बारिश होती थी उसे तरीके से अब बारिश नहीं हो रही है। आज जिस तरीके से विकास के नाम पर पेड़ को काटा जा रहा है और हम विनाश की ओर जा रहे हैं ऐसे में उत्थान संस्था की ओर से आज हम लोगों ने फलदर पेड़ बांटे हैं और इस तरीके का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।