Ranchi: ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ठंड के मौसम में चेहरा ड्राई होने लगता है. ऐसे में चेहरे डल लगने लगता है. इसके लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं. अगर आप अपने चेहरे की ड्राइनेस कम करना चाहते हैं. तो हम आपको बताएंगे कि ठंड के दिनों में चेहरे की ड्राइनेस (Dryness) कैसे कम करें. साथ ही यह भी बताएंगे कि सप्ताह भर में कैसे आप चेहरे पर निखार ला सकते हैं.
ठंड के दिनों में चेहरा ड्राई होने लगता है. जिससे बचने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप बाजार से भी खरीद सकते हैं. वहीं अपने घर में लगे एलोवेरा प्लांट के बीच से एलोवेरा जेल निकालकर रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. इसके बाद सुबह उठकर सादे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर मॉइस्चर बना रहता है और चेहरा ड्राई नहीं होता.
अगर आप अपने चेहरे में ग्लो लाना चाहते हैंं तो टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. टमाटर को काटकर उसके बीच के हिस्से से चेहरे पर पांच मिनट तक मालिश करें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर पिंपल्स का मार्क और पिग्मिटेशन खत्म होता है और चेहरे को अच्छा ग्लो मिलता है. इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार जरूर करें.
अगर डार्क सर्कल कम करना चाहते हैं तो आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू को बीच से काटकर उसके बीच के हिस्से से चेहरे पर 5 से 10 मिनट मालिश करें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. इससे फर्क एक सप्ताह में दिखने लगेगा. इस नुस्खे को हर दिन एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से डार्क सर्कल कम होते हैं. किसी भी नुस्खे को इस्तेमाल में लाने से पहले कान के पीछे वाले हिस्से में एक बार जरूर ट्राई करें. ताकि किसी प्रकार की कोई एलर्जी हो तो पता चल सके.