Giridih : कोल इंडिया लिमिटेड की बनियाडीह स्थित सीसीएल इकाई क्षेत्र में शनिवार को अवैध कोयला खनन के क्रम में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया गया कि घटना सुबह चार बजे के आसपास की है। मृतक मजदूर का नाम गुज्जर है। घटना की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव भी पहुंचकर अवैध माइंस का जायजा लिया । इस बाबत पीओ ने बताया कि चर्चा है कि एक मजदूर दब गया है।अभी पूरी पड़ताल की जा रही है । उन्होंने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही इस खदान को भरा गया था। वहा मौजूद सीसीएल के अन्य कर्मियों ने बताया कि इस खदान को जब भी भरने के लिए टीम पहुंचती है तो खदान संचालक के द्वारा धमकी भी दी जाती है। इघर जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे और छानबीन शुरू की है ।शुरुवाती जांच में पुलिस यह पता लगा रही है कि यहां पर अवैध माइनिंग का संचालन हो रहा था। इस बीच घटना स्थल पर मौजूद झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल , जेएमएम नेता देवशरण दास सहित अन्य नेताओ ने दोषी अवैध खदान संचालक को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है ।
इसे पढ़े :सरकार लाएगी ‘एक देश एक चुनाव’ पर दो विधेयक
इसे पढ़े : फ्यूज ब्लास्ट होने पर दो जवान घायल
इसे पढ़े : आदिवासी-मूलवासी को सशक्त बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता : हेमंत सोरेन