पिपरवार/ खलारी। खलारी थानान्तर्गत राय बाजार पर स्थित सोनी ज्वेलर्स मे दिनदहाड़े घुसे दो युवको ने बंदुक के बल पर डकैती की है।दुकानदार के संचालक प्रभु सोनी के पुत्र ने बताया की शाम को करीब 6:20 पर मास्क लगाए एव गमछा बांधे हुए दो युवक दुकान पर बैठे राजेश सोनी से अंगुठी दिखाने के लिए बोले अंगुठी का डब्बा देखने के बाद यूवको ने चेन भी देखने की बात कही । दोनो डब्बा लेते ही एक युवक द्वारा दुसरे युवक को डब्बा देते हुए देखते ही दुकानदार को शक हुआ उसके टोकते ही युवक ने पिस्टल निकाल लिया।पिस्टल देखते ही दुकानदार भागकर घर मे जैसे ही घुसा दोनो युवक बाईक स्टार्ट कर भागने लगे।स्थानीय लोगो द्वारा शोर सुनकर अपराधियों का पीछा किया गया लेकिन वो भागने मे सफल रहे। दुकानदार के अनुसार अपराधी नौ अंगुठी एवं चार सोने की चेन लेकर भागे है जिसकी कीमत करीब चार लाख बतायी जा रही है।सुचना पाते ही खलारी एवं पिपरवार थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे और वारदात की जानकारी ली।पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।बीच बाजार मे दिनदहाड़े हुई इस घटना से दुकानदार भयभीत है।थाना प्रभारी अहमद ने बताया की जल्द ही अपराधी पकड़ मे आ जाएंगे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now