कोडरमा। एक बार फिर कोडरमा मे एसीबी की टीम ने दस्तक दी है। हजारीबाग के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने कोडरमा सदर अंचल के एक हल्का कर्मचारी को शुक्रवार को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोडरमा जिले के सदर अंचल अंतर्गत बेकोबार के रहने वाले बहादुर राणा पिता लाटो रानाने ने एसीबी से शिकायत की थी कि हल्का 05 के कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने उनसे उनके एक भूमि जो बेकोबार मौजा के खाता संख्या 68 में मौजूद है, जिसका कुल रकवा 5 एकड़ 62 डिसमिल है तथा खाता संख्या 294 में 91 डिसमिल रकवा है। उक्त दोनों खाते की भूमि को ऑनलाइन करने व रसीद निर्गत करने को लेकर अंचल अधिकारी को दिनांक 19 जनवरी 2023 को ऑफलाइन आवेदन दिया था।
यह भी पढ़े : हाथी का उत्पात चार दिनों से जारी, लोगों में खौफ
इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस वर्ष 18 फरवरी 2025 को पुनः एक आवेदन कोडरमा उपायुक्त को दिया गया। इस पूरे कार्य को पूरा करने के एवज में हल्का 05 के कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि चूंकि तुम्हारे भूमि का रकवा काफी ज्यादा है, इसलिए तुम्हें इस काम के बदले 50 हजार रुपए देने होंगे। तभी तुम्हारा काम हो पाएगा, जो कि बहादुर राणा नहीं देना चाहते थे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को दी। जिसके पश्चात रणनीति बनाकर इनके द्वारा उक्त कार्य को पूरा करने हेतु 45 हजार रुपए में सौदा तय किया गया। जिसके एवज में 10 हजार रुपए एडवांस के रूप में शुक्रवार को देने की बात कही गई। इसके सत्यापन हेतु शुक्रवार को आवेदक को पैसे देकर उक्त कर्मचारी को देने के लिए भेजा गया था। जिसे कोडरमा अंचल कार्यालय के समीप से पैसे देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।