नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव(LokSabha Election) के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी हो गयी है। बता दे कि, इस चरण में 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान 7 मई को होगा। जहां मध्य प्रदेश(MadhyaPradesh) की बैतूल लोकसभा सीट(LokSabha Seat) पर भी मतदान 7 मई को होगा। वहीं तीसरे चरण के चुनाव(Election) के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है।
यह भी बता दे कि, तीसरे चरण में असम(Assam) की चार, बिहार(Bihar) की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सभी दो, गोवा की दो, गुजरात की 26, जम्मू और कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर मतदान होगा। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।