देश: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही आचार संहिता(Code of conduct) भी लागू कर दी गयी है। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होंगे। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी व आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। जिसमें 46 दिन का समय लगेगा ।
बता दे कि, लोकसभा के साथ 4 राज्यों में जिसमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी हो गयी है। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी बचे तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
इलेक्शन शेड्यूल(election schedule) में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई है। जिसकी वजह है मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट(LokSabha Seat) में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
आइए जानते है 543 की जगह 544 सीटें क्यों हैं :
मणिपुर(Manipur) में 2 लोकसभा सीटें, इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर के नाम से है। जहां इनर मणिपुर में 19 अप्रैल को और आउटर मणिपुर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे।
यह भी बता दे कि, आउटर मणिपुर में कुल 28 विधानसभा सीटें आती हैं। 15 सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होगा। जिसमें हेइरोक, वांगजिंग तेन्था, खंगाबोक, वबागाई, ककचिंग, हियांगलाम, सुगनू, चंदेल (एसटी), सैकुल (एसटी), कंगपोकपी, सैतु (एसटी), हेंगलेप (एसटी), चुराचांदपुर (एसटी), सैकोट (एसटी), और सिंघाट (एसटी) शामिल हैं।
वहीं आउटर मणिपुर की बाकी 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें जिरीबाम, तेंगनौपाल (एसटी), फुंगयार (एसटी), उखरुल (एसटी), चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तडुबी (एसटी), तामेई (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), नुंगबा (एसटी), टिपाईमुख (एसटी), और थानलॉन (एसटी)।
इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था।