Koderma| सहायक उप निरीक्षक मुर्शीद आलम खान, प्रधान आरक्षी नवीन कुमार और आरक्षी जितेन्द्र कुमार-1, सभी रेसुब पोस्ट कोडरमा के बल सदस्य, कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04/05 पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान, उन्होंने प्लेटफार्म सं0 04/05 पर स्थित नए एफओबी के पास एक व्यक्ति को प्लास्टिक के बोरे के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। संदेह होने पर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व0 धनराज साव, निवासी चिरैला, थाना बेलागंज, जिला गया (बिहार) बताया।
जब उसके कब्जे वाले प्लास्टिक के बोरे को खोलकर चेक किया गया, तो उसमें 48 अदद गोडफ़ादर दा लीजेंडरी सुप्राइम स्ट्रांग बियर की बोतलें मिलीं, जिनकी प्रत्येक की क्षमता 500 मिली और कीमत 140 रुपये थी। पूछताछ में राकेश कुमार ने बताया कि वह बेरोजगार है और बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाता है। बीयर के बोतलों के बाबत कोई कागजात नहीं दिखाए गए और न ही संतोषप्रद जवाब दिया गया।
मौके पर ही सहायक उप निरीक्षक मुर्शीद आलम खान ने गवाहों के समक्ष बीयर की बोतलों को जप्त किया और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। जब्त बीयर की कुल क्षमता 24000 मिली और कुल कीमत 6720 रुपये आंकी गई। आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को जप्त शराब और गिरफ्तार अभियुक्त को सुपुर्द किया गया।