बरकट्ठा। प्रखंड के बड़ासिंगा ,नायक टोला निवासी जीबलाल साव का 20 दिन पूर्व बरकट्ठा बाजार से वापस घर जाते समय पताल सुर पुल के समीप एक्सीडेंट हो गया था ।इसके बाद उन्हें तुरंत बरकट्ठा सीएचसी लाया गया ,गंभीर चोट को देखते हुए डाक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया ।इसके कुछ दिन बाद रांची रिम्स में इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान उनकी 07/ 01/22 को हो गई ,जिनका अग्नि संस्कार 8 जनवरी को किया गया l ग्रामीणों ने बताया की जीबलाल साव समाजिक व्यक्ति थे ।सूचना मिलते ही जिप प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि केदार साव पहुंच कर सभी परिवारों को सांत्वना दिए और कहा कि सरकार द्वारा दुर्घटना में निर्धारित ₹ एक लाख मुआवजा इन्हें मिलेगा।मौके पर मुखिया पति अर्जुन राणा, पूर्व मुखिया राजकुमार नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक ,समाज सेवी शंकर साव,संजय साव,वार्ड सदस्य परमेश्वर नायक, गणेश नायक ,दामोदर नायक समेत कई लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now