West Singhbhum। झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली संगठनों का पर्चा, बैनर और पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। भाकपा माओवादी ने सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट वन प्रमंडल क्षेत्र के जंगलों में पोस्टर चिपकाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। हालांकि, भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी द्वारा चिपकाए गए इस पोस्टर का असर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार और आम जनता पर नहीं दिख रहा है।
नक्सलियों ने जो पत्र जारी किया है उसमें भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अंबानी-अडानी, टाटा-बिरला, जिंदल-मित्तल आदि बड़ी कंपनियों और पूंजीपतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है। साथ ही भाकपा माओवादियों ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति थोड़ी नरमी दिखाई है। नक्सलियों ने जंगलों में भारी पैमाने पर लाल और सफेद कपड़े पर नारा लिखकर रखा है। इसे पूरे क्षेत्र में लगाने की तैयारी है।