GIRIDIH: जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड़ के पास दो माह पूर्व हुई पांच करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने कांड के मास्टरमाइंड गुलाब साव को गिरफ्तार किया है। गुलाब की गिरफ्तारी एसपी दीपक कुमार शर्मा और उनकी टीम ने की है। पकड़े गये खिरोधर साव ऊर्फ गुलाब साव (हजारीबाग के बरही निवासी) के पास से लूट की राशि में से 77 लाख बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी। बताया कि इनके साथ मुन्ना दास नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। मुन्ना भी हजारीबाग के बरही का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि कांड के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए विशेष टीम खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में लगातार छापेमरी कर रही थी। टीम देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई तक जा चुकी थी। इस बीच सूचना मिली कि खिरोधर तमिलनाडु राज्य अंतर्गत कन्याकुमारी में छिपा है। इस सूचना पर गिरिडीह पुलिस की टीम कन्याकुमारी भी पहुंची जहां से खिरोधर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : –धौलपुर कम्बाइंड गैस आधारित विद्युत परियोजना की दूसरी इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू
गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से सजग है और कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। टीम में एसडीपीओ खोरी महुआ मुकेश कुमार महतो, एसडीपीओ सरिया-बगोदर नौशाद आलम, डीएसपी साइबर क्राइम संदीप सुमन के अलावा जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार, धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, अनि सत्यदीप कुमार, राहुल चौबे, अभिमन्यु पड़िहारी, आरक्षी और हवलदार जोधन महतो, राजेश गोप, पीताम्बर पांडेय, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार भानू, साकेत कुमार, टुनटुन कुमार साहू, नरेश हजाम, नगीना पासवान, आसीन अंसारी, राधेश्याम लकड़ा, बसंत सिंह सरदार, मंगरा उरांव, मुकेश भगत, मो. नसीम, नेहाल अख्तर शामिल थे।