Ranchi: राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्यभर में सहायक अध्यापकों के मांगों एवं समस्याओं से संबंधित मांग पत्र विधायकों को सौंपा गया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, सिंदरी विधायक चन्द्र्देव महतो, टूँडी विधायक मथुरा महतो, डूमरी विधायक जयराम महतो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, गिरीडीह विधायक सह मंत्री सुदीप्य सोनु, कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव, नाला विधायक सह विधानसभा अधक्ष्य्य रवीन्द्र महतो को सहायक अध्यापकों ने मांग पत्र सौंपा ।
मो. शकील, बिनोद तिवारी, निरंजन कुमार, चंदन मोदक, नवीन चन्द्र सिंह,अशोक चक्रवती॔, छोटन राम, संजय मिश्र, शत्रुघ्न, सुखदेव हाज़रा, मुख़्तार, वीरेन्द्र रॉय, चतुर हांसदा के नेतृत्व में अगल-अलग स्थानों पर विधायकों को मांग पत्र सौंपा गया।