नामकुम। मेरी माटी मेरा देश चलने अभियान चौथे दिन शनिवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल ने उपस्थित जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, उप मुखिया सुजीत सिन्हा, जेएसएस अमर कुमार सहित खिजरी पंचायत के मात्री भूमि का मिट्टी को प्रखंड को सौंपा। इसके साथ ही अभियान के तहत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीकृत बुनियादी मध्य विद्यालय नामकुम परिसर में अमृत वाटिका का निर्माण किया किया गया। जिसमें फलदार व छायादार 75 पौधे लगाए जाने हैं। जिसका शुभारंभ बीडीओ श्री जयसवाल, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन दो पंचायतों मात् भूमि की माटी जमा किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें : – आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देगा नैनो डीएपी: अमित शाह
जिसे प्रखंडए जिला होते हुए दिल्ली तक अमृत वाटिका निर्माण हेतु भेजी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत में अमृत सरोवर के किनारे देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे 75-75 लगाए जाने हैं। अमृत वाटिका का निर्माण पंचायत भवन, विद्यालय व अन्य जगहों का चिंहित स्थल में अमृत वाटिका हेतु वृक्षारोपण किया जाना है।
इस मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मरियम बानो, कुमार,डीइओ, मिथिलेश सिन्हा, लेखा सहायक राहुल मिश्रा, नाजिर रितेश कुमार, रजनीगंधा, पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित थे।