Ranchi | ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजा में NEPL कंपनी के क्रेशर में उग्रवादी संगठन के लगभग एक दर्जन लोगों ने देर रात करीब 11:30 बजे हमला किया। उन्होंने क्रेशर में काम कर रहे स्टाफ को लाठी से पीटा और एक हाईवा तथा एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। सभी हमलावरों के पास छोटे हथियार थे ।
यह भी पढ़े: टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का हुआ वितरण