रांची। मंत्री इरफान अंसारी ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शनिवार को शिष्टाचार मुलाकात की। इसमें समसामयिक राजनीतिक हालात और अल्पसंख्यक समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़े : Breaking: संघ प्रमुख मोहन भागवत का रांची में जनजातीय संवाद कार्यक्रम
इस संबंध में मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि वर्तमान समय में अल्पसंख्यक समाज को संगठित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को भ्रमित कर समाज में विभाजन की राजनीति कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को क्षति पहुंच रही है। इसके अलावे चर्चा में, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अल्पसंख्यक समाज की स्थिति का आकलन करने और जमीनी स्तर तक पहुंचकर संगठन को मजबूत करने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील किया कि वे सेक्युलर और लोकतांत्रिक विचारधारा को मजबूत करें। मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों को समान अधिकार और सम्मान दिया है।






